जिला अस्पताल में अधेड़ को लावारिश छोड़ गया ई-रिक्शा चालक
Sadar, Faizabad | Nov 5, 2025
अयोध्या जिला अस्पताल परिसर में बुधवार शाम 6:00 बजे एक ई रिक्शा चालक एक अधेड़ को लावारिश हाल में छोड़कर भाग गया। मामले की जानकारी पर अस्पताल प्रशासन ने उसका मेडिकल परीक्षण करवा इलाज के लिए भर्ती कराया है। मामले की सूचना नगर कोतवाली पुलिस को भेजी है। डाक्टर का कहना है कि अधेड़ शराब के नशे में था और कुछ बोल बता नहीं पा रहा था।