#मुज़फ्फरनगर टिहरी स्टील प्लांट में भीषण आग। #Muzaffarnagar #BreakingNews #FireAccident #SteelPlantFire #FireBrigade
#मुज़फ्फरनगर टिहरी स्टील प्लांट में भीषण आग। मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित टिहरी स्टील प्लांट में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री में रखे फ्यूल टैंक में भड़क उठी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। #gbntoday #Muzaffarnagar #BreakingNews #FireAccident #SteelPlantFire #FireBrigade #UPNews #CivilLines #IndustrialFire #UttarPradesh