बारिश से भीगे किसानों का घास अब सूखने लगा, खेतों में फिर लौटी रौनक सुरेडिया ग्राम पंचायत के बामणिया क्षेत्र में
Badnor, Ajmer | Nov 3, 2025
बदनोर। सुरेडिया सोमवार शाम 4 बजे किसान बोले इस बार ना फसल हुई, ना चारा बारिश से इन दिनों लगातार हुई बारिश से पशुओं के लिए खेतों में एकत्रित किया गया चारा पूरी तरह भीग जाने से सड़कर खराब हो गया। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। साथ ही पशुओं के लिए चारे की भारी समस्या उत्पन्न हो गई। हालांकि, पिछले दो दिनों से निकली धूप के बाद ग्राम पंचायत सुरडि