कोल: अकराबाद में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार माँ-बेटे को रौंदा, माँ की मौके पर मौत, बेटा घायल
Koil, Aligarh | Nov 4, 2025 अकराबाद। थाना क्षेत्र के पनेठी गंगीरी मार्ग स्थित गांव खानगढ़ी के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटना में बाइक सवार 50 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी श्यामसुंदर की मौके पर मौत हो गई तथा बेटा रामू घायल हो गए। घटना को लेकर रोड़ पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामू को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।