भीलवाड़ा। साई बाबा जनरल स्टोर का मालिक सोमवार रात प्रतिष्ठान से शास्त्रीनगर अपने घर लौट रहा था, स्कूटर की डिक्की में करीब 4 लाख रुपये की राशि होने की सूचना, 2 वाहनों पर सवार होकर आए थे पांच बदमाश, एक्टिवा की डीग्गी में थे पैसे, रुपए लूटने के लिए वाहन भी साथ ले गए बदमाश, प्रथमदृष्टया व्यापारी नारायण दास मंगनानी को धक्का मारकर रोड पर गिराकर लूट की वारदात की।