गौतम बुद्ध नगर: इमलियाका गांव में खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ग्रेटर नोएडा के इमलियाका गांव में खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने का मामला सामने आया है। वहीं खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से किये जा रहे मिट्टी के खनन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो को संज्ञान में लेकर जिला अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि जल्द ही आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी।