दांतारामगढ़: गनोड़ा गांव में 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने एक युवक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
सीकर के जीण माता थाना इलाके के गनोड़ा गांव में शनिवार रात को एक 18 वर्ष से यूपी के फांसी पर झूलकर जान देने का मामला सामने आया है। युवती सुमन सुबह कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली। परिजनों ने आरोप लगाया है की युवती की देर रात मनीष नाम के युवक से वीडियो कॉल और चैट पर बात हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।