दांतारामगढ़: पलसाना में चल रहा एनसीसी कैडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न
सीकर के पलसाना कस्बे में चल रहा थ्री राज बटालियन एनसीसी सीकर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दूसरे चरण का गुरुवार को समापन समारोह पूर्वक किया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल जेएस लांबा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन, भाईचारा, चरित्र निर्माण, देश प्रेम एवं देशभक्ति की भावना को विकसित करना है। इस दौरान श्रेष्ठ कैडेट्स का सम्मान भी किया गया।