दांतारामगढ़: पलसाना में कारगिल शहीद के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, निकाली गई तिरंगा रैली
सीकर के पलसाना कस्बे में शुक्रवार को कारगिल शहीद सीताराम कुमावत के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सुबह राजकीय विद्यालय स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। बाद में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी।