फ़िरोज़ाबाद एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने थाना उत्तर ऒर दक्षिण पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर नालबंद ऒर सदर बाजार मे पैदल मार्च किया है। इस एसपी ने व्यापारी जनता से मुलाक़ात सुरक्षा का भरोसा दिया है। साथ इस दौरान असामाजिक तत्व के लोगो को कड़ा मेसेज दिया है कि शहर फिजा बिगाडी तो बड़ी कार्यवाही होंगी।