गाडरवारा: गाडरवारा तहसील के अंतर्गत मां खेड़ापति दरबार में महिला मंडल ने पहुंचकर गीत गाए। वीडियो हुआ#वायरल#वीडियो
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत महिला मंडल द्वारा जवारे देवी विसर्जन की मौके परम खेड़ापति दरबार पहुंचकर महिला मंडल द्वारा गीत गाए गए माता रानी की आराधना में, गाडरवारा एवं आसपास क्षेत्र में वीडियो वायरल हुआ है सभी नागरिक क्षेत्रवासी गीत को खूब सुन रहे हैं हमने शनिवार के दिन जानकारी ली।