पुवायां: खुटार के रायपुर पटियात में फिर दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
खुटार थाना क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात के पास मंगलवार शाम बाघ गन्ने के खेत से निकलकर बाहर आ गया। बाघ देखकर खेतों में काम कर रहे किसान शोर मचाते हुए भाग निकले।गांव राठ निवासी कमलेश वर्मा का गांव रायपुर पटियार के पास नलकूप है। गांव के छंगालाल और अन्य किसान मंगलवार शाम नलकूप से खेत पर सिंचाई कर रहे थे। इस बीच बाघ गन्ने के खेत से बाहर निकल आया।