रुदौली: पूरे कथिक का पुरवा में द्वार के सामने बर्तन मांझ रही लड़की को मना करने पर हुई मारपीट, मामला दर्ज
खबर पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरे कथिक का पुरवा की है। जहा निवासी राजकुमार ने रविवार की देर शाम बताया कि बीते चार दिन पहले सुबह करीब उसके भाई की पत्नी कल्पना दरवाजा खोलकर बाहर निकल रही थी तो देखा दरवाजे के सामने रोड पर रुमा बर्तन मांझ रही थी । मना करने पर परिवार के साथ रुमा सहित ने कल्पना को मारा। बीच बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी मारा पीटा गया है।