कालापीपल: विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने बेगमखेड़ी से अरनियाखुर्द तक लगभग 5 करोड़ की सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन
बेगमखेड़ी से अरनियाखुर्द तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सड़क के लिए करीब ₹5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। यह सड़क क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर आवागमन, व्यापार और समृद्धि का द्वार खोलेगी।शनिवार शाम 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।