कालापीपल: कालापीपल तहसील में नियमों के विरुद्ध काम करने के आरोप, तहसीलदार ने दिए जांच के आदेश
कालापीपल अभिभाषक संघ ने तहसीलदार को अवगत कराया कि कालापीपल गांव हल्का पटवारी सविता राठौर ने झूठा फर्द बंटवारा तैयार कर न्यायालय को गुमराह किया है। शिकायतकर्ता किसान रमेशचंद्र ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय कालापीपल में लंबित भूमि बंटवारा प्रकरण पटवारी ने बिना किसी सहखातेदार या पक्षकार को सूचना दिए कार्यालय स्तर पर फर्जी फर्द बंटवारा तैयार किया है।