कालापीपल: कालापीपल हाट बाजार में आवारा मवेशियों का आतंक, व्यापारी और खरीदार परेशान
कालापीपल में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में आवारा मवेशियों के कारण व्यापारियों सहित खरीदी के लिए आने वाले लोगों सहित सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मवेशी दुकानों पर रखी सामग्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं इनके कारण हाट बाजार में आवाजाही भी मुश्किल हो जाती है। यह परेशानी एक-दो बार की नहीं है। हर शनिवार हाट बाजार में हैं।