कोलायत: अक्कासर पीएचसी भवन जर्जर, लेबर रूम सहित अधिकांश कमरों में आई दरारें, हादसे का डर, अधिकारियों को दी गई सूचना
अक्कासर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। भवन की दीवारों में जगह-जगह गहरी दरारें उभर आई हैं, जिससे न केवल मरीजों की सुरक्षा खतरे में है बल्कि स्टाफ भी भय के माहौल में काम करने को मजबूर है।सबसे चिंताजनक स्थिति लेबर रूम की है, जहां दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें साफ दिखाई देती हैं।