नित्थर: लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की सीटू मजदूर यूनियन का सम्मेलन के माध्यम से हुआ गठन
Nither, Kullu | Apr 15, 2024 उप तहसील निथर की ग्राम पंचायत देहरा निथर व रामपुर उपमंडल की निरथ पंचायत में निर्माणाधीन लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट 210 मेगावाट चरण एक चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे मजदूरों की सीटू यूनियन का सोमवार को गठन किया गया। लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मजदूर यूनियन का अध्यक्ष राजपाल भण्डारी को बनाया गया है।