पानीपत: मनाना सरपंच को नोटिस, ₹3.12 लाख जमा नहीं कराने पर बीडीपीओ ने दो दिन का समय दिया
पानीपत जिले में समालखा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) ने मनाना ग्राम पंचायत की सरपंच रेखा को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस वर्ष 2025-26 की पंचायती जमीन की बोली से प्राप्त 3 लाख 12 हजार 600 रुपए की राशि पंचायत खाते में जमा न करवाने के संबंध में भेजा गया है।