बक्सर: बक्सर में गरजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा- मस्जिद से फतवा जारी होगा तो मंदिर से गूंजेगा घंटा
Buxar, Buxar | Sep 16, 2025 बक्सर किला मैदान में युवा शंखनाद कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह युवाओं को संबोधित करते हुए खूब गरजे. कार्यक्रम मंगलवार को किला मैदान में किया गया. जहां युवाओं को संबोधित करने के दौरान लगभग ढाई बजे गरजते हुए कहा कि मस्जिद से वोट के लिए फतवा जारी होगा तो मंदिर से भी घंटा घड़ियाल गुंजेगा. वह भी हुंकार भरेगा. मस्जिद धर्म के लिए है