लालबर्रा: लालबर्रा क्षेत्र में बारिश से किसानों की कटी फसलें भीगीं, भारी नुकसान की आशंका
मौसम के अचानक बदले मिजाज ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। गुरुवार को सुबह से शाम करीब 6 बजे रुक-रुककर बारिश के चलते लालबर्रा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में खेतों में पड़ी कटी हुई धान की फसलें पूरी तरह भीग गई हैं। इससे फसलों के खराब होने और भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसानों ने धान की कटाई कर खलिहानो मे रखी थी।