गाज़ियाबाद: KW सृष्टि सोसाइटी में जनरेटर से निकल रहा काला धुआं, #Ghaziabad #AirPollution #GeneratorSmoke #PollutionAlert
गाज़ियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर पहले से ही खतरनाक श्रेणी में है, वहीं KW सृष्टि सोसाइटी में चल रहे जनरेटर से निकलता काला धुआं लोगों की परेशानी और बढ़ा रहा है। स्थानीय निवासियों ने कई बार @uppcbofficial को शिकायत दी है, लेकिन प्रदूषण विभाग अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। रोजाना उठते काले धुएं से आसपास के इलाके में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि जनरेटर की लगातार चाल और मेंटेनेंस की कमी से प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ रही है। बढ़ते AQI के बीच यह लापरवाही गाज़ियाबाद के पर्यावरण और लोगों की सेहत दोनों के लिए खतरा बनती जा रही है।