गोंडा: अपने मायके हरैया झूमन में रह रही विवाहिता ने दहेज के खातिर ससुरालीजनों पर भगाने का लगाया आरोप, दर्ज कराया केस
Gonda, Gonda | Aug 23, 2024 इटियाथोक थाना क्षेत्र के हरैया झूमन में मायके में रह रही प्रतिज्ञा शिल्पकार पुत्री दूधनाथ के मुताबिक छ साल पहले उसकी शादी बाराबंकी जिले के रसूलपुर के रहने वाले संदीप शिल्पकार के साथ हुई थी ।आरोप लगाया कि दहेज में चैन,अंगूठी व एक लाख रुपए की मांग को लेकर ससुरालीजन प्रताड़ित करते थे और 7 अगस्त को पति ,सास व ननद ने मिलकर उसे भगा दिया ।तब से वह मायके में रह रही।