मंगलवार को राजस्थान के खेतड़ी के गांव जमालपुर निवासी मनोज, निरंजन और दीपक नारनौल से ठाठवाड़ी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब वह नारनौल निजामपुर रोड पर फ्लाईओवर से थोड़ा आगे पहुंचे तो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। इस टक्कर में मनोज और निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी। दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था। दीपक ने भी उपचार के दौरान अब दम तोड़ दिया।