पड़वा: राष्ट्रीय एकता दिवस पर पंडवा थाना में एकता शपथ और मैराथन दौड़ का आयोजन
Padwa, Palamu | Oct 31, 2025 राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पंडवा थाना में एकता एवं अखंडता को सशक्त करने हेतु शपथ ग्रहण एवं एकता दौड़ (मैराथन) का आयोजन शुक्रवार को 6बजे किया गया। पंडवा थाना में सब इंस्पेक्टर विक्की कुमार ने पुलिस पदाधिकारी व जवानो को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।