टोंटो: भारी बारिश के बीच कोचडा गांव के पास पुलिया से नीचे गिरी कार घटना के बाद कार पर सवार सभी लोग घटनास्थल से भागे।
टोंटो थाना क्षेत्र के कोचडा गांव के नजदीक पुलिया के नीचे पश्चिम बंगाल नंबर की बोलेनो कर पुलिया से 15 फीट नीचे पलट गया घटना की जानकारी पर टोंटो थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार को उठाने का प्रयास किया जा रहा है,मगर भारी बारिश के कारण दोपहर तक भी गाड़ी को वहां से नहीं उठाया जा सका है,घटना के बाद घायल व्यक्ति कहां गए इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को भी नहीं है