बलरामपुर: कुंदरु और मेघुली से 500 बोरी अवैध धान जब्त, राजस्व, पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई
*500 बोरी अवैध धान जब्त* *राजस्व एवं पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही* *बलरामपुर, 05 नवम्बर 2025/* विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम कुंदरू एवं मेघुली में अवैध धान पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए 500 बोरी धान जब्त किया गया है। ग्राम कुंदरू निवासी रामाशंकर यादव के द्वारा अपने घर मे 200 बोरी अवैध धान का भंडारण क