गौतम बुद्ध नगर: सलारपुर गांव में दबंगों ने 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी का बहला-फुसलाकर किया अपहरण, स्थानीय पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
नोएडा के सलारपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबंगों ने 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। वहीं पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित परिजनों ने बताया है कि क्षेत्र के ही रहने वाले दबंगों द्वारा 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण किया गया है।