चित्तौड़गढ़: विजन कॉलेज में एबीवीपी की नई कार्यकारिणी का गठन, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ नगर के विजन कॉलेज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए प्रणित चौरसिया को इकाई अध्यक्ष और प्राची सनाढ्य को इकाई सचिव बनाया गया है। उपाध्यक्ष उज्जवल मेनारिया, मुकुल सारस्वत, सुरेश चीनिया, अक्षत वैष्णव व पीयूष कनौजिया बने।