गोंडा: सीर बनकट बाजार के पास सड़क किनारे लगा पेड़ गिरने से बाइक हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग
Gonda, Gonda | Aug 26, 2024 धानेपुर थाना क्षेत्र के बगुलही मोतीगंज मार्ग पर स्थित सीर बनकट बाजार में सड़क किनारे एक आम का पेड़ लगा हुआ है। बताया जाता है कि सीरबनकट गांव के रहने वाले दीने अपने किसी रिश्तेदार के साथ पेड़ के पास बाइक खड़ी कर बात कर रहे थे।इसी दौरान अचानक आम का पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ के नीचे एक बाइक दब गई जबकि शुक्र यह रहा कि आपस में बात कर रहे लोग बाल बाल बच गए।