तुलसीपुर: ग्राम बनघुसरी के मजरे पहलवा में सड़क किनारे मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव, गांव में शोक की लहर, पुलिस जांच में जुटी
थाना पचपेड़वा अंतर्गत ग्रामसभा बनघुसरी के मजरे पहलवा गांव में सोमवार की सुबह सड़क पर 45 वर्षीय बाबू लाल यादव का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।