टीकमगढ़: कमलेश लोधी जनपद सदस्य का महिला से धमकी व गाली गलौज का ऑडियो वायरल, एसपी दफ्तर में शिकायत
महिला मंजू लता जैन पत्नी विकास कुमार जैन निवासी टीकमगढ़ की पैतृक जमीन सुंदरपुर गांव में है जिसकी जुताई बुवाई करने के लिए यह लोग गए थे उसके बाद कमलेश लोधी जनपद सदस्य,देशराज लोधी,कारण लोधी और द्वारा फोन पर खेत जोतने को लेकर गाली गलौज की गई जान से मारने की धमकी दी गई,जिसका ऑडियो मोबाइल नंबर सहित शिकायत के साथ महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती की है।