गुहला: गुहला चीका के पंचायत कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड।सीएम फ्लाइंग को 100 शिकायते सीएम विंडो की मिली पेंडिंग।
Guhla, Kaithal | Apr 4, 2024 गुहला चीका के पंचायत कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड। पिछले कई दिनों से अधिकारियों के नदारद और लोगों हो रही समस्या की मिल रही थी शिकायत।सीएम फ्लाइंग को 100 शिकायते सीएम विंडो की मिली पेंडिंग।पंचायत कार्यालय में अधिकारी अक्सर अपनी सीट से रहते थे नदारद।गौरतलब है कि पिछले 1 साल में चार पंचायत अधिकारी बदले जा चुके हैं। उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी।