इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी के निवासी सोनू का कहना है कि ड्राइवर गत दो नवंबर को डस्ट भरकर बहादुरगढ़ की एमआईई में स्थित स्टॉक पर माल उतारने गया था। उस स्टॉक पर हमारी पिछली पेमेंट भी बकाया थी। वहां से प्रवीण ने बकाया पेमेंट दस लाख रुपये ली और दादरी के लिए चल दिया