अलीराजपुर: शहर मे बस मालिक ने अपनी नई बस पर ऑपरेशन सिंदूर लिखवा कर देशभक्ति का दिया संदेश,सोशल मीडिया पर वायरल। #opretion sindoor
अलीराजपुर शहर मे कनकधारा बस के मालिक अविनाश जोशी और लाला जोशी के द्वारा अपनी नई बस पर ऑपरेशन सिंदूर लिखवा कर देशभक्ति का एक संदेश देखने को मिला है जो सोशल मीडिया पर शनिवार शाम 6:00 बजे के लगभग देशभक्ति का जज़बा देखने को मिला है। उन्होंने प्राउड ऑफ इंडिया आर्मी भी अपनी बस पर लिखाया है वाकई में ऐसे बस मालिक को शहर के लोगों ने दिल से सम्मान दिया है।