भीलवाड़ा: खाद्य विभाग की देर से खुली नींद, 500 किलो मावा और 40 लीटर घी जब्त, बड़ी मछलियाँ आज़ाद, मिलावट खोर नहीं पकड़ा गया
भीलवाड़ा। त्योहारी रौनक पर मिलावट का साया हर साल की तरह इस बार भी गहराया है। खाद्य विभाग जब-जब “जागता” है, तब-तब छोटी मछलियाँ ही जाल में फँसती हैं। आज शनिवार को होटल लैंडमार्क के पास से 500 किलो मावा और 40 लीटर घी जब्त जरूर हुए, मगर शहर के नामी-गिरामी प्रतिष्ठानों पर अब तक सन्नाटा क्यों है? सवाल यही है—क्या विभाग सिर्फ दिखावे की मिठास परोस रहा है।