नीमच सिंगोली के रास्ते भीलवाड़ा से इंदौर तक संचालित होने वाली सरकार उपकार बस की सोमवार अल सुबह कंटेनर से भिड़ंत हो गई। घटना में जहां कंटेनर पलट गया, वहीं बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह करीब 6:15 इंदौर के लव कुश चौराहे पर क्रॉसिंग के दौरान घटित हुई।