कांके: झुमरा और पारसनाथ में नक्सलियों के खात्मे पर झारखंड के कई पुलिस अधिकारियों को गृह मंत्री वीरता पदक
Kanke, Ranchi | Oct 31, 2025 साल 2025 झारखंड पुलिस के लिए बेहद कामयाबी भरा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. इस सफलता को जमीन पर उतारने वाले अफसरों और कर्मियों को अब इस अदम्य साहस और वीरता के लिए बड़ा सम्मान मिला है.