गुहला: एंटी नारकोटिक सेल द्वारा गुहला क्षेत्र से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाला आरोपी काबू,100 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद।
Guhla, Kaithal | Apr 11, 2024 एंटी नारकोटिक सेल द्वारा थाना गुहला क्षेत्र अंतर्गत से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 100 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुईं हैं।