भाटपार रानी: सलेमपुर नगर में खान सर के छोटे भाई की शादी हुई, शादी में खान सर दिखे, वीडियो हुआ वायरल
देवरिया के सलेमपुर नगर में शुक्रवार को प्रसिद्ध कोचिंग शिक्षक फैसल खान उर्फ खान सर के छोटे भाई फैज खान का विवाह संपन्न हुआ ।फैज खान की शादी में जहां सलेमपुर में खान सर भी पहुंचे थे ।बता दे की खान सर का पूरा परिवार भाटपार रानी का रहने वाला है। इस दौरान शादी में खान सर का पूरा परिवार भी मौजूद था। जिसका एक वीडियो शनिवार की दोपहर 2:00 बजे तेजी से वायरल हुआ।