केतार: नावाडीह गांव निवासी सतन बैठा का पुत्र मिथुन गुरुवार से है लापता, खोजबीन कर रहे हैं परिजन
Ketar, Garhwa | Feb 16, 2024 नावाडीह गांव निवासी सतन बैठा का पुत्र मिथुन गुमशुदगी केतार। केतार थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सतन बैठा का 16 वर्षीय पुत्र मिथुन बैठा गुरुवार की सुबह से घर से कहीं चला गया है। सतन बैठा ने बताया की उसका पुत्र मिथुन मंदबुद्धि का है। वह घर से ब्लैक जींस पिला शर्ट और ब्लैक जैकेट पहनकर निकला है। अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं लेकिन मिथुन का कुछ पता नहीं