कांके: राज्य स्थापना दिवस से पहले जारी होगी मंईयां योजना की किस्त
Kanke, Ranchi | Nov 4, 2025 झारखंड की 50लाख मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को योजना की 16 वीं किस्त राज्य स्थापना दिवस से पहले विभाग जारी कर सकता है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद विभाग ने किस्त भेजने की तैयारी कर रही है.15 नवंबर से सभी के खाते में 2500रुपए जाने शुरू हो जाएंगे