लौंडी: लवकुश नगर अनु विभाग के मुकुंदपुर गांव में जेसीबी के माध्यम से हो रहा रेत का अवेद्युत उतखनन जिम्मेदार मौन
लवकुश नगर क्षेत्र में अवैध कारोबार खुलेआम जोर सोर से चल रहा है। इसमें चाहे अवैध रेत, हो या अवैध डीजल पेट्रोल की बिक्री, ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को मामले की जानकारी नहीं है। मगर शासन प्रशासन मजबूर होकर आँख कान बंद करके बैठा है। लवकुश नगर अन विभाग के बछौन मार्ग पर स्थित मुकुंद पुर।