लौंडी: *थाना जुझार नगर पुलिस ने प्रथक प्रथक चोरी के दो प्रकरण के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दे बीते दिनों फरियादी निवासी ग्राम टिकरी की समर्सिबल मोटर चोरी संबंधी रिपोर्ट पर।थाना जुझारनगर में चोरी का मामला पंजीबद्ध किया गया था। वही चोर की तलाश की जा रही थी। थाना जुझारनगर पुलिस द्वारा समर्सिबल मोटर चोरी के संदेही आनंद उर्फ अन्नू सिंह श्रीवास एंव अभिषे श्रीवास।