कांके: झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय को अदालत ने किया बरी
Kanke, Ranchi | Oct 16, 2025 2017 में गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र में सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दुमका के एमपी-एमएलए विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट मोहित चौधरी ने फैसला सुनाते हुए बाय इज्जत बरी कर दिया. यह मामला महागामा थाना कांड संख्या 72/2017 से जुड़ा है, जिसमें भादवि की धारा 147, 149, 353, 332, 427, 283, 504, 506 एवं 120B के तहत आरोप दर्ज किए गए थे.