पाली: राजकीय बॉगड महाविद्यालय में गमले चोरी करने वाले व्याख्याता पर कार्रवाई की मांग को लेकर NSUI ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
Pali, Pali | Oct 29, 2025 NSUI के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि राजकीय बॉगड़ महाविद्यालय में व्याख्याता श्रवणसिंह राजपुरोहित द्वारा राजकीय महाविद्यालय की सम्पति से गमले चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया जिससे समस्त छात्र-छात्राओ में आक्रोश हे। सोशल मिड़िया पर चलने के बाद भी महाविद्यालय के प्रार्चाय महेन्द्रसिंह राजपुरोहित को सुचना दी गयी परन्तु को कार्यवाही नहीं की गई।