खरसावां: खरसावां में सिल्क उद्योग की गतिविधि जानने पहुंचे उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
शनिवार को जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने खरसावां व आमदा पहुंच कर तसर उद्योग के गतिविधियों की जानकारी ली. खरसावां के अग्र परियोजना केंद्र, आमदा के खादी पार्क, कुदासिंगी के सामान्य सुलभ केंद्र व आमदा में अधुरे पड़े सिल्क पार्क का निरीक्षण किया. खरसावां दौरा के क्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह तसर कोसा की खेती से लेकर सुत कताई, कपड़ों के बुनाई व मार्केट