हिसुआ: हिसुआ के विधायक के आवास पर विस सूत्री अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ विधायक से मुलाकात की, बधाई के साथ विकास की चर्चा
Hisua, Nawada | Nov 30, 2025 हिसुआ के विधायक के आवास पर विस सूत्री अध्यक्ष के अपने टीम के साथ विधायक अनिल सिंह से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। गुलदस्ता देखकर उनको बधाई दिया और विकास की मुद्दाओं पर विशेष चर्चा भी किया गया है। 6:00 बजे रविवार को जानकारी दी गई है।