आमला: आमला के पीर मंजिल मार्केट में आसामजिक तत्वों ने माँ काली विसर्जन के दौरान युवक को सिर पर मारा पत्थर, हुआ घायल,मचा बवाल
Amla, Betul | Nov 1, 2025 आमला तहसील में 1नवम्बर को 8 बजे करीब पीर मंजिल मार्केट में एक युवक पर असमाजिक तत्वों के द्वारा सिर पर पत्थर मारने पर वह घायल हों गया हैं।पत्थर बाजी होने पर शहर में बवाल मच गया हैं. और हिन्दू संगठन व समिति के लोगों आमला थाने पहुंचे हैं। घायल प्रफुल तोमर ने बताया की माँ काली विसर्जन में आया था किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझे सिर पर पत्थर मारा हैं।वही घायल हुआ हूँ