चाकुलिया: जोभी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा चरमराई: 15 में से 1 छात्रा उपस्थित, कीड़ा युक्त चावल से मिड डे मील!
चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत स्थित जोभी प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद खराब है। विद्यालय में 15 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद सोमवार को केवल कक्षा दो की एक छात्रा सरस्वती मांडी उपस्थित थी। छह सबर बच्चे भी नामांकित हैं, लेकिन विद्यालय नहीं आते। विद्यालय की एकमात्र शिक्षिका लक्ष्मी मनी हांसदा ने बताया कि वे घर-घर जाकर बच्चों को बुलाती हैं,